Agniveer First Batch: Navy में शामिल हुआ अग्निवीर का पहला बैच, नौसेना प्रमुख ने कही यह बात

passing out agnivir
ANI
अंकित सिंह । Mar 28 2023 7:07PM

नौसेना प्रमुख ने कहा कि जैसा कि अग्निवीर आईएनएस चिल्का से पासआउट हुए हैं, मैं उनमें से प्रत्येक को आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे एक रोमांचक और अत्यधिक संतोषजनक करियर की आशा कर सकते हैं जो कई मायनों में चुनौतीपूर्ण भी होगा।

भारतीय नौसेना के पुरुषों और महिलाओं सहित अग्निवीरों का पहला जत्था मंगलवार को ओडिशा में आईएनएस चिल्का से पास आउट हुआ। दक्षिणी नौसेना कमान के तत्वावधान में आयोजित अपनी तरह के पहले सेरेमोनियल नाइट पासिंग आउट परेड में कुल 2,585 अग्निवीरों ने भाग लिया। इस मौके पर भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि आप सभी भारतीय नौसेना के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक भी है क्योंकि हमारे यहां महिला सैनिक का पहला जत्था पासिंग आउट हुआ है। जैसा कि राष्ट्र देख रहा है, हमारी महिला सैनिक देश में युवा महिलाओं की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान करेंगी।

नौसेना प्रमुख ने कहा कि जैसा कि अग्निवीर आईएनएस चिल्का से पासआउट हुए हैं, मैं उनमें से प्रत्येक को आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे एक रोमांचक और अत्यधिक संतोषजनक करियर की आशा कर सकते हैं जो कई मायनों में चुनौतीपूर्ण भी होगा। बताया जा रहा है कि अग्निवीर के पहले बैच में 273 महिला सैनिक शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़