Parliament Session 2024 | लोकसभा चुनाव के बाद पहला संसद सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा, मंत्री किरण रिजिजू का बयान

Parliament
ANI
रेनू तिवारी । Jun 12 2024 11:11AM

नवनियुक्त संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को बताया लोकसभा चुनाव के बाद पहला संसद सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा।

संसद का पहला सत्र: नवनियुक्त संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को बताया लोकसभा चुनाव के बाद पहला संसद सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा। रिजिजू के अनुसार, सत्र के पहले तीन दिनों में नवनिर्वाचित नेता लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेंगे या पुष्टि करेंगे तथा सदन के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। सत्र 3 जुलाई को समाप्त होगा।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh के हरदोई में सड़क किनारे सो रहे लोगों पर पलटा ट्रक, चार बच्चों समेत आठ लोगों की मौत

रिजिजू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24/6/24 से 3/7/24 तक नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ/प्रतिज्ञान, अध्यक्ष के चुनाव, राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए बुलाया जा रहा है।"

इसे भी पढ़ें: Mumbai: फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर हंगरी जाने के आरोप में नेपाल की महिला गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि राज्यसभा का 264वां सत्र भी 27 जून को शुरू होगा और 3 जुलाई को समाप्त होगा। उम्मीद है कि 27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रिपरिषद का संसद में परिचय कराएंगे। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़