Madhya Pradesh के रतलाम जिले में फैक्ट्री में क्लोरीन गैस रिसाव होने से पांच लोग बीमार

gas leak
प्रतिरूप फोटो
ANI

जिला कलेक्टर मीशा सिंह ने बताया कि रतलाम से करीब 35 किलोमीटर दूर एक औद्योगिक क्षेत्र में फेरिक सल्फेट बनाने वाली एक इकाई में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ।

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा शहर में एक फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव होने से तीन दमकलकर्मियों समेत पांच लोग बीमार पड़ गए। जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

जिला कलेक्टर मीशा सिंह ने बताया कि रतलाम से करीब 35 किलोमीटर दूर एक औद्योगिक क्षेत्र में फेरिक सल्फेट बनाने वाली एक इकाई में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ।

उन्होंने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) एवं दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और रिसाव बंद किया। सिंह ने बताया कि दो कर्मचारी और तीन दमकलकर्मी बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सभी लोग खतरे से बाहर बताए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़