देवरिया में करंट की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत

electric shock
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि बच्ची की चीखने की आवाज सुनकर उसकी मां सरोज देवी ने उसे तार से छुड़ाने की कोशिश की लेकिन वह भी करंट की चपेट में आकर जख्मी हो गई।

देवरिया जिले के सुरौली क्षेत्र में अपने घर की छत पर खेल रही पांच वर्षीय बच्ची की बिजली के तार से करंट लगने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सुरौली थाना क्षेत्र के परसा जंगल गांव में पांच वर्षीय अनन्या यादव शनिवार की शाम को अपने घर की छत पर खेल रही थी। उसने बताया कि बच्ची के घर की छत के पास से 11 हजार वाट का तार गुजरता है जिसके करंट की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बच्ची की चीखने की आवाज सुनकर उसकी मां सरोज देवी ने उसे तार से छुड़ाने की कोशिश की लेकिन वह भी करंट की चपेट में आकर जख्मी हो गई।

इसी बीच आसपास के लोगों ने लाठी से तार हटाकर बच्ची को किसी तरह अलग किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़