जो लोग इंटरनेट का गलत इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए नहीं है निजता का अधिकार

for-those-who-misuse-the-internet-there-is-no-right-to-privacy
[email protected] । Oct 15 2019 8:22AM

प्रसाद ने ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) द्वारा आयोजित एक साइबर सुरक्षा सम्मेलन में कहा, “क्या किसी आतंकवादी को निजता का अधिकार है? क्या कोई व्यक्ति जो तबाही को बढ़ावा देता है, उसके पास निजता का अधिकार है?

नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी एवं कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और अफवाह फैलाये जाने पर चिंता जताई और कहा कि जो लोग इंटरनेट प्लेटफार्म का गलत इस्तेमाल करते हैं, वह निजता की दलील नहीं दे सकते। मंत्री ने कहा कि उन्होंने पिछले एक साल से अपना रुख बनाए रखा है कि व्हाट्सएप पर संदेशों की शुरुआत का पता चलना चाहिए, ताकि फर्जी समाचार और अफवाहों को बढ़ावा देकर समाज में अशांति फैलाने वाले लोगों को पकड़ने में मदद मिले।

प्रसाद ने ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) द्वारा आयोजित एक साइबर सुरक्षा सम्मेलन में कहा, “क्या किसी आतंकवादी को निजता का अधिकार है? क्या कोई व्यक्ति जो तबाही को बढ़ावा देता है, उसके पास निजता का अधिकार है? ये ऐसे प्रश्न हैं, जिनसे हम निपट रहे हैं। विडंबना यह है कि जो आतंकवाद को फैलाने, कट्टरपंथ को बढ़ावा देने,तबाही को भड़काने के लिए इस खूबसूरत मंच का गलत इस्तेमाल करते हैं, वह निजता की दलील देते हैं।” उच्चतम न्यायालय के एक आदेश का हवाला देते हुए मंत्री ने कहा कि एक आतंकवादी गोपनीयता की दलील नहीं दे सकता।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़