पूर्व वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया BJP में हुए शामिल, उत्तर प्रदेश से लड़ सकते है लोकसभा चुनाव

RKS Bhadauria join BJP
@BJP4India

भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने भारतीय वायु सेना में भदौरिया की लंबी सेवा की सराहना की और विश्वास जताया कि वह रक्षा बलों में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद अब राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय योगदान देंगे।

नयी दिल्ली।  भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख आर के एस भदौरिया रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये। भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में भदौरिया की लंबी सेवा की सराहना की और विश्वास जताया कि वह रक्षा बलों में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद अब राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय योगदान देंगे।

इसे भी पढ़ें: Assam : कांग्रेस ने लखीमपुर लोकसभा सीट के लिए Uday Shankar Hazarika को उम्मीदवार बनाया

भाजपा नेता ने कहा कि भदौरिया ने भारतीय वायुसेना में लगभग 40 साल सेवा दी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में योगदान दिया। भदौरिया उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की कई सीट पर अपने उम्मीदवारों की अभी तक घोषणा नहीं की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़