Ahmedabad Plane Crash Updates: क्रैश हुए विमान में पूर्व CM विजय रूपाणी भी क्या थे सवार, सामने आई बड़ी जानकारी

Rupani
ANI
अभिनय आकाश । Jun 12 2025 3:29PM

गौरतलब है कि अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। हादसे में कई लोगों के हताहत होने की भी आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक बयान में कहा किअहमदाबाद हवाई अड्डे के पास आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान में 232 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे।

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 171 में सवार यात्रियों में शामिल होने का दावा मीडिया रिपोर्ट में किया जा रहा था। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर द्वारा संचालित यह विमान 12 जून, 2025 को दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद मेघानी नगर के एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी एयर इंडिया की उड़ान में यात्री संख्या 12 थे। विमान हादसे के बाद इस फ्लाइट में सवार यात्रियों की लिस्ट भी सामने आ गई है। एअर इंडिया के क्रैश प्लेन (फ्लाइट संख्या एआई 171) में कुल मिलाकर 230 यात्री सवार थे। इस फ्लाइट में सवार यात्रियों की सूची में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी नाम है। यात्रियों की लिस्ट में विजय रुपाणी का नाम 12वें नंबर पर अंकित है और उनका सीट नंबर 2D दर्ज है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी इस फ्लाइट में सवार थे, लेकिन बाद में साफ हुआ कि वह इस फ्लाइट में मौजूद नहीं थे। 

इसे भी पढ़ें: WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

गौरतलब है कि अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। हादसे में कई लोगों के हताहत होने की भी आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक बयान में कहा किअहमदाबाद हवाई अड्डे के पास आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान में 232 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे। 

इसे भी पढ़ें: 'एक तरफ पाकिस्तान भीख मांगता है, दूसरी तरफ आतंकवाद फैलाता है', ब्रिटेन में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की आवाज बनकर बोला भारत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की। प्रधानमंत्री ने दोनों को अहमदाबाद जाने और इस दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों को तत्काल यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने को कहा है। प्रधानमंत्री ने दोनों को अहमदाबाद जाने और इस दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों को तत्काल यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने को कहा है। एअर इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या एआई171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़