पूर्व IAS नृपेंद्र मिश्रा दो दिवसीय अयोध्या दौरे पर, विशेषज्ञों के साथ नींव डिजाइन पर मंथन

 Nripendra Mishra
अभिनय आकाश । Jan 21 2021 5:14PM

नृपेंद्र मिश्रा दो दिन के अयोध्या दौरे पर हैं। दो दिवसीय बैठक में मंदिर निर्माण के दौरान मैटेरियल और नींव डिजाइन पर चर्चा होगी। बैठक में निर्माण लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंसल्टेंसी के अलावा आईआईटी दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली आदि संस्थाों के अलावा नेशनल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष और पूर्व आएएस नृपेंद्र मिश्रा दो दिन के अयोध्या दौरे पर हैं। नृपेंद्र मिश्रा ने राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया और लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंसलटेंसी के इंजीनियरों के साथ बैठक कर जानकारी ली। इन दिनों राम मंदिर निर्माण के लिए गर्भगृह के आसपास से मिट्टी हटाई जा रही है। दो दिवसीय बैठक में मंदिर निर्माण के दौरान मैटेरियल और नींव डिजाइन पर चर्चा होगी। बैठक में निर्माण लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंसल्टेंसी के अलावा आईआईटी दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली आदि संस्थाों के अलावा नेशनल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर की बुनियाद पर कब शुरू होगा काम ? न्यास के अधिकारी ने दिया यह जवाब

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़