मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री दयाल सिंह तुमराची का निधन

Former Madhya Pradesh minister Dayal Singh Tomarchi passes away
[email protected] । Jul 18 2018 8:16PM

वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री दयाल सिंह तुमराची का भोपाल के अस्पताल में लकवा की बीमारी से आज निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।

मण्डला (मध्यप्रदेश)। वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री दयाल सिंह तुमराची का भोपाल के अस्पताल में लकवा की बीमारी से आज निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा एवं दो बेटियां हैं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार तुमराची लकवा की बीमारी से ग्रस्त थे।

वह आदिवासी बहुल जिला मण्डला की निवास विधानसभा सभा से वर्ष 1985 एवं वर्ष 1993 में कांग्रेस के विधायक चुने गये और दोनों बार मंत्री बने। पहली बार वह श्यामाचरण शुक्ल के मंत्रिमंडल में मंत्री बने और दूसरी बार दिग्विजय सिंह के मंत्रिमण्डल में। वर्ष 2003 में कांगेस से टिकट न मिलने से वह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से निवास विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और हार गये। उनका अन्तिम संस्कार कल मंडला जिले के उनके पैतृक गांव गोदरी में किया जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़