कोरोना वायरस से संक्रमित हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह, खुद को घर में किया आइसोलेट

Former Punjab CM Amarinder Singh tests Covid-19 positive
रेनू तिवारी । Jan 12 2022 2:27PM

कोरोना वायरस की चपेट में काफी ज्यादा राजनेता भी आ रहे हैं। राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी, जेपी नड्डा सहित तमाम नेता इसकी चपेट में आ गये हैं। कोरोना पॉजिटिव होने की ताजा रिपोर्ट पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की आयी है।

कोरोना वायरस की चपेट में काफी ज्यादा राजनेता भी आ रहे हैं। राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी, जेपी नड्डा सहित तमाम नेता इसकी चपेट में आ गये हैं। कोरोना पॉजिटिव होने की ताजा रिपोर्ट पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की आयी है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि उन्होंने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया। सिंह ने कहा कि उनके अंदर हल्के लक्षण दिखायी दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: मनीष तिवारी ने किया चरणजीत सिंह चन्नी पर कटाक्ष, बोले- पंजाब को चुनौतियों से निपटने वाले मुख्यमंत्री की जरूरत

पंजाब राज्य में 14 फरवरी को मतदान होने से करीब एक महीने पहले यह घटनाक्रम सामने आया है।

इसे भी पढ़ें: खेल-खेल में घर की बालकनी से गिरा 5 साल का बच्चा, अस्पताल में हुई मौत

ट्विटर पर अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी साझा करते हुए सिंह ने लिखा कि "मैंने हल्के लक्षणों के साथ कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। मैंने खुद को अलग कर लिया है और उन सभी से अनुरोध किया है जो मेरे संपर्क में आए थे। पूर्व कांग्रेस नेता ने हाल ही में अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी - पंजाब लोक कांग्रेस - लॉन्च की और भाजपा के साथ गठबंधन किया।

पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होना है और नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़