कर्नाटक के कलबुर्गी में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

road accident
creative common

हादसे में कार चालक की भी मौत हो गई जिसकी अभी शिनाख्त नहीं की जा सकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, संबंधित परिवार कार से अफजलपुरा तालुक के गंगापुरा स्थित दत्तात्रेय मंदिर में दर्शन करने जा रहा था।

कर्नाटक में कलबुर्गी की कमलापुरा तालुक के पास शनिवार तड़के एक कार और पिकअप वाहन की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान हैदराबाद निवासी भार्गव कृष्ण (55), उनकी पत्नी संगीता (45) और उनके बेटे उत्तम राघवन (28) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि हादसे में कार चालक की भी मौत हो गई जिसकी अभी शिनाख्त नहीं की जा सकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, संबंधित परिवार कार से अफजलपुरा तालुक के गंगापुरा स्थित दत्तात्रेय मंदिर में दर्शन करने जा रहा था। यह हादसा कमलापुरा तालुक में मारगुट्टी चौराहे के पास हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़