बिहार बाढ़ में और छह लोगों की मौत, असम में बिजली गिरने से चार मरे

[email protected] । Aug 31 2016 10:45AM

बिहार में और छह लोगों के मरने के साथ इस राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 165 पर पहुंच गई, जबकि असम में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई।

नयी दिल्ली। बिहार में और छह लोगों के मरने के साथ इस राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 165 पर पहुंच गई, जबकि असम में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। इस बीच, उत्तर प्रदेश में गंगा का जल स्तर नीचे आने से जलजनित बीमारियों से निपटने के लिए राज्य सरकार कमर कस रही है। बिहार के भोजपुर जिले में बाढ़ के चलते और छह लोगों की मौत हो गई। राज्य में गंगा का जल स्तर घटना शुरू हो गया है, लेकिन 12 जिलों में 37.53 लाख लोग अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं। गांधी घाट और दीघा घाट पर जलस्तर में गिरावट का रख दर्ज किया गया है जिससे पटना कस्बे में बाढ़ का पानी घुसने की आशंका घटी है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में 644 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं जिसमें 3.92 लाख लोगों ने शरण ले रखी है। वहीं पशुओं के लिए कुल 185 शिविर चलाए जा रहे हैं, जबकि बाढ़ से मरने वाले पशुओं की संख्या 59 पहुंच गई है। फसलों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इस बीच, उत्तर-मध्य और पूर्वोत्तर हिस्सों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, लेकिन इस राज्य के दक्षिणपूर्व हिस्सों में मौसम सूखा रहा। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन बारिश हुई जिससे कई जगहों पर जलभराव की समस्या से वाहनों की गति थम गई। सफदरजंग वेधशाला में 21 मिमी बारिश हुई, जबकि पालम वेधशाला में 16.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। आर्द्रता का स्तर 97 और 69 प्रतिशत के बीच रहा।

पूर्वोत्तर राज्य असम के मोरीगांव जिले में बिजली गिरने से चार मछुआरों की मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। उत्तर प्रदेश में जहां वाराणसी, इलाहाबाद, गाजीपुर और बलिया में 987 गांवों में कुल 8.7 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, नदियों का जलस्तर घटने के साथ राज्य सरकार ने जलजनित बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया है। केन्द्रीय जल आयोग के मुताबिक, इस राज्य में हर जगह गंगा के जलस्तर में कमी आ रही है, लेकिन बलिया में इस नदी का जलस्तर अब भी खतरे के निशान से उपर है, जबकि पल्लियाकलां (खीरी) में शारदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। उत्तर प्रदेश में पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।पश्चिम बंगाल में जहां राज्य का लगभग सभी हिस्सा सूखा रहा, दक्षिणी कोलकाता में भारी बारिश दर्ज की गई। सुबह से 24 घंटों में अलीपुर मौसम विभाग ने 78.6 मिमी बारिश दर्ज की। वहीं राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई जहां जालौर में अधिकतम 11 सेमी बारिश हुई, जबकि हनुमानगढ़ के भद्रा में 7 सेमी बारिश दर्ज की गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़