सीकर में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत : पुलिस

road accident
ANI

नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, हादसे में एक मां बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई। कार में सवार चारों लोग झुंझुनूं जिले के रहने वाले थे जयपुर जा रहे थे।

राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को सुबह एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह हादसा जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर रींगस में हुआ जब सीमेंट से भरा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार पर चढ़ गया और पलट गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकाला। उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, हादसे में एक मां बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई। कार में सवार चारों लोग झुंझुनूं जिले के रहने वाले थे जयपुर जा रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़