दिल्ली के रोहिणी में पुलिस का बड़ा एक्शन! बिहार के 4 खूंखार वांटेड अपराधी एनकाउंटर में ढेर

Delhi Rohini
ANI
रेनू तिवारी । Oct 23 2025 9:44AM

दिल्ली के रोहिणी में पुलिस मुठभेड़ में बिहार के चार कुख्यात वांछित अपराधी ढेर हो गए, जिनमें हत्या और जबरन वसूली जैसे गंभीर मामलों में संलिप्त गिरोह का सरगना रंजन पाठक भी शामिल था। दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए इन अपराधियों को मार गिराया, जिससे बिहार में सक्रिय एक बड़े संगठित आपराधिक नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बिहार पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में गुरुवार तड़के दिल्ली के रोहिणी में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिहार के कुख्यात रंजन पाठक-मनीष पाठक गिरोह के चार मोस्ट वांटेड बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ रोहिणी के बहादुर शाह मार्ग पर डॉ. अंबेडकर चौक और पंसाली चौक के बीच सुबह करीब 2:20 बजे हुई। पुलिस के अनुसार, आरोपी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले किसी बड़े आपराधिक हमले की योजना बना रहे थे।

दिल्ली के रोहिणी में पुलिस का बड़ा एक्शन 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आरोपी कई दिनों से दिल्ली में छिपे हुए थे। उनकी तलाश में मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि को संयुक्त टीम ने अभियान चलाया, जिसके दौरान ही यह मुठभेड़ हुई।

इसे भी पढ़ें: ASEAN Summit 2025 | आसियान शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी के मलेशिया जाने की संभावना नहीं, जयशंकर कर सकते हैं प्रतिनिधित्व

 

बिहार के कुख्यात गैंगस्टर रंजन पाठक सहित 4 बदमाश ढेर 

पुलिस के अनुसार, मारे गए बदमाशों की पहचान बिहार निवासी रंजन पाठक, विमलेश महतो, मनीष पाठक और अमन ठाकुर के रूप में हुई है। ये सभी हत्या और जबरन वसूली सहित कई जघन्य आपराधिक मामलों में वांछित थे। अधिकारी ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दी, आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें चारों आरोपी घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: 5 दिन 'डिजिटल अरेस्ट' रखकर बुजुर्ग से 81 लाख ठगे! फरीदाबाद में साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला

उन्होंने बताया कि घायल अपराधियों को रोहिणी के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरोह का सरगना रंजन पाठक बिहार और आसपास के राज्यों में एक संगठित आपराधिक नेटवर्क संचालित करता था।

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:

1. रंजन पाठक, 25, पुत्र मनोज पाठक, निवासी मल्हाई, थाना सुरसंड, सीतामढ़ी, बिहार

2. बिमलेश महतो उर्फ ​​बिमलेश साहनी, 25, पुत्र सुखला देवी, निवासी रतनपुर, थाना बाजपट्टी, सीतामढ़ी, बिहार

3. मनीष पाठक, 33, पुत्र अरविंद पाठक, निवासी मल्हाई, थाना सुरसंड, सीतामढ़ी, बिहार

4. अमन ठाकुर, 21, पुत्र संजीव ठाकुर, निवासी शेरपुर, करावल नगर, दिल्ली 

All the updates here:

अन्य न्यूज़