उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चौथे विधायक का कोरोना वायरस से निधन, दल बहादुर कोरी ने तोड़ा दम

Fourth BJP MLA dies in Uttar Pradesh due to corona virus
रेनू तिवारी । May 7 2021 9:08AM

उत्तर प्रदेश के रायबरेली के सलोन क्षेत्र से भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी का कोरोना वायरस से निधन हो गया है। दल बहादुर कुछ ही समय पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे।

उत्तर प्रदेश के रायबरेली के सलोन क्षेत्र से भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी का कोरोना वायरस से निधन हो गया है। दल बहादुर कुछ ही समय पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे। अचानक उनकी तबियत खराब होती जा रही थी। कुछ समय अस्पताल में भर्ती रहने के बाद आज सवेरे भाजपा विधान और मंत्री दल बहादुर कोरी का निधन हो गया। उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक चार विधायकों का निधन हो चुका है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा सांसद ने योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी की गुजारिश 

भदोही में भाजपा जिला महासचिव  लाल बहादुर मौर्य की कोरोना से मृत्यु हो गई जिसके बाद जिले के औराई सीट से भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर ने अपनी ही सरकार की प्रणाली पर पार्टी नेता की मौत का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आईसीयू में जगह की कमी और इंजेक्शन की व्यवस्था नहीं होने के कारण भाजपा नेता की मौत हो गई। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर पार्टी के जिला महासचिव की मौत की जांच की मांग की है।

इसे भी पढ़ें: हेमंत सोरेन का पीएम पर निशाना, कहा- प्रधानमंत्री ने कोविड-19 को लेकर केवल अपने ‘मन की बात’ की 

इसके अलावा बरेली की नवाबगंज सीट से बीजेपी के मौजूदा विधायक केसर सिंह गंगवार ने कोविड -19 के कारण दम तोड़ दिया। वह 64 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि गंगवार का पिछले कुछ दिनों से नोएडा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गई। वह 2009 में बसपा से विधान परिषद के सदस्य थे, और 2017 में वह भाजपा में शामिल हो गए, और नवाबगंज से विधानसभा चुनाव जीता। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़