भोजपुरी फिल्मों में पैसा लगाकर दोगुना करने के नाम पर धोखाधड़ी

Fraud in the name of doubling
दिनेश शुक्ल । Jan 2 2021 12:06PM

आरोपीयों को उसने एक लाख बीस हजार रुपए दिए। लेकिन अभी तक फायदा तो दूर एक पैसे की वापसी नहीं की गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ थाना कोतवाली क्षेत्र के तिलक मार्ग पर रहने वाले युवक के साथ भोजपुरी फिल्मों में पैसा लगाकर दोगुना करने के नाम पर एक लाख बीस हजार की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के इन शहरों में बारिश के साथ हो सकती है ओलावृष्टि, ठंड से मिली है हल्की राहत

पुलिस के अनुसार तिलक मार्ग राजगढ़ निवासी संजय (41) पुत्र नंद किशोर गुप्ता ने बताया कि 11 जून, 2017 से 17 दिसम्बर, 2017 के बीच मिलन होटल में घनश्याम पुत्र मोड़ सिंह लोधी निवासी सुठालिया, ईश्वर पाटीदार निवासी आगर और विनीत श्रीवास्तव निवासी इंदौर से मुलाकात हुई। जिन्होंने उनसे भोजपुरी फिल्मों में पैसा लगाकर दोगुना करने की बात कही। जिसको लेकर आरोपीयों को उसने एक लाख बीस हजार रुपए दिए। लेकिन अभी तक फायदा तो दूर एक पैसे की वापसी नहीं की गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़