बिहार में NDA सरकार ने पूरा किया अपना चुनावी वादा, निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन मुफ्त

corona vaccine
अंकित सिंह । Mar 1 2021 2:47PM

विधानसभा चुनाव के दौरान NDA की ओर से राज्य वासियों को मुफ्त वैक्सीन देने का वादा किया गया था। इसी के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से अब यह ऐलान किया गया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने जन्मदिन पर पटना के आईजीएमएस में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। इस अवसर पर उनके साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और विजय कुमार चौधरी मौजूद रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चुनावी वायदे को पूरा करते हुए बड़ा ऐलान किया किया कि बिहार में सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। निजी अस्पतालों में लगाई जाने वाली कोरोना वैक्सीन इन का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

आपको बता दें विधानसभा चुनाव के दौरान NDA की ओर से राज्य वासियों को मुफ्त वैक्सीन देने का वादा किया गया था। इसी के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से अब यह ऐलान किया गया है। इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। प्रधानमंत्री ने कोरोना वैक्सीन का पहली डोज दिल्ली के एम्स में ली। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़