गुजरात CM से लेकर विश्व लीडर तक, 20 साल से सरकारों की कर रहे हैं अगुवाई अनवरत...

Narendra Modi
अभिनय आकाश । Oct 7 2020 2:30PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 20 वर्षों से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन हैं। पीएम मोदी बिना ब्रेक के काम किया है। बीस साल पहले उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर अपने सफर की शुरूआत की थी और उसके बाद 2014 में पीएम की गद्दी संभाली और प्रधानमंत्री के तौर पर उनका ये दूसरा कार्यकाल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य और केंद्र सरकारों के प्रमुख के तौर पर बुधवार को 20वें साल में प्रवेश कर गए हैं। इस दौरान उन्होंने कोई ब्रेक नहीं लिया है। बीस सालों से नरेंद्र मोदी सरकारों की अगुवाई कर रहे हैं। आज ही के दिन 7 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उन्होंने वहां मुख्यमंत्री के तौर पर 14 साल तक राज्य की बागडोर संभाली। इसके बाद 2013 में उनको पीएम पद के उम्मीदवार के लिए चुना गया। साल 2014 में वो भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज कर प्रधानमंत्री बने। 20 साल हो चुके हैं और पीएम मोदी बिना ब्रेक के काम किया है। आज से ठीक बीस साल पहले उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर अपने सफर की शुरूआत की थी और उसके बाद 2014 में पीएम की गद्दी संभाली और प्रधानमंत्री के तौर पर उनका ये दूसरा कार्यकाल है। इसको लेकर पीएम मोदी को बधाई संदेश भी मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी कई बीजेपी के बड़े नेताओं ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा के साथ ‘‘सौहार्दपूर्ण संबंध’’ हैं, हमेशा PM मोदी के नेतृत्व का समर्थन किया: चिराग

नरेंद्र मोदी के 20 बड़े काम

  • 7 अक्टूबर 2001 को मुख्यमंत्री बने।
  • साल 2002: नरेंद्र मोदी ने 2002 गुजरात विधानसभा चुनाव की अगुआई की। उनके नेतृत्व में गुजरात बीजेपी के इतिहास में रिकॉर्ड सीटें आयीं।
  • साल 2003: इस साल नरेंद्र मोदी ने पहले 'वाइब्रेंट गुजरात' ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया. समिट के दौरान 14 बिलियन डॉलर के 76 MoU साइन किये गये।
  • साल 2004: नरेंद्र मोदी ने गुजरात में बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए कन्या केलवणी योजना और शाला प्रवेशोत्सव प्रोग्राम की शुरुआत की।
  • साल 2005: राज्य में शिशु लिंग अनुपात में कमी को रोकने के लिए बेटी बचाओ अभियान लॉन्च किया। अभियान के बाद राज्य में बेटियों की जन्म दर में वृद्धि देखी गई।
  • साल 2006: गुजरातवासियों को ज्योतिग्राम योजना का तोहफा दिया।
  • साल 2007: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने तीसरा विधानसभा चुनाव जीता. मोदी गुजरात के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले CM बने।
  • साल 2008: गुजरात की धरती पर टाटा नैनो का किया स्वागत, कार मैन्युफैक्चरिंग का गुजरात हब बना।
  • साल 2009: प्रदेश के आम लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए ई-ग्राम, विश्व-ग्राम योजना का उद्घाटन किया।
  • साल 2010: गुजरात के 50 साल के इतिहास को अगले 1,000 साल के लिए सहेजने के लिए 90 kg के टाइम कैप्सूल में किया सील।
  • साल 2011: 17 सितंबर 2011 को सद्भावना मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लाखों लोगों ने हिस्सा लिया।
  • साल 2012: 26 दिसंबर 2012 को नरेंद्र मोदी चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने।
  • साल 2013: 13 सितंबर 2013 को बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में नरेंद्र मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया।
  • साल 2014: 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
  • साल 2015: पीएम मोदी की पहल पर 21 जून 2015 को दुनिया भर में पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
  • साल 2016: भ्रष्टाचार, काले धन और जाली मुद्रा से लड़ने के लिए नोटबंदी की गई। डिजिटल लेन-देन के लिए BHIM/UPI लॉन्च किया गया।
  • साल 2017: एक देश एक कर प्रणाली, GST लागू किया गया।
  • साल 2018: दुनिया की सबसे उंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ़ यूनिटी राष्ट्र को समर्पित की गयी।
  • साल 2019: नरेंद्र मोदी प्रचंड जीत के साथ लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने।
  • साल 2020: सही समय पर पूर्ण लॉकडाउन लगाकर कोरोना को महामारी बनने से रोका. जन-जन तक बीमारी से लड़ने की जानकारी पहुंचाई और लोगों को जागरूक किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़