SC / ST आरक्षण के लिए आज से मध्य प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र

from-today-special-session-of-madhya-pradesh-assembly-for-sc-st-reservation
दिनेश शुक्ल । Jan 15 2020 11:50PM

मध्य प्रदेश में आरक्षण का गणित देखे तो प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं, जिनमें से 4 एससी एवं 6 एसटी के लिए आरक्षित हैं। जबकि प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटों में से 35 सीटें एससी एवं 47 सीटें एसटी सदस्यों के लिए आरक्षित हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र गुरूवार को शुरू हो गया। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को 10 साल के लिए आगे बढ़ाने वाले विधेयक का अनुमोदन इस सत्र में किया जाएगा। 16 और 17 जनवरी दो दिनों के लिए यह सत्र बुलाया गया है। मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य विधानसभाओं एवं लोकसभा में एससी/एसटी आरक्षण को और 10 साल के लिए बढ़ाए जाने संबंधी विधेयक के अनुमोदन के लिए बुलाए गए दो दिवसीय इस सत्र में पहले दिन विधानसभा के पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त करने के पश्चात पत्रों को पटल पर रखा जाएगा इसके बाद संकल्प पारित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: नेहरू और गांधी ने दलित एवं आदिवासियों के लिए आरक्षण का विरोध किया था: भाजपा विधायक

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आरक्षण का ये विधेयक इसलिए भी जरूरी हो गया, क्योंकि आरक्षण की अवधि इस वर्ष 25 जनवरी को समाप्त हो रही है। विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि देश की 50 प्रतिशत विधान सभाओं द्वारा अनुमोदन मिलने के बाद इसे राष्ट्रपति को भेजा जाएगा और उनकी स्वीकृति मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा।

इसे भी पढ़ें: SC-ST के क्रीमी लेयर को आरक्षण से बाहर रखने का फैसला, केंद्र का न्यायालय से पुनर्विचार का आग्रह

पिछले साल दिसम्बर में संविधान (126वां) संशोधन विधेयक को लोकसभा और राज्यसभा द्वारा क्रमश: 10 और 12 दिसम्बर 2019 को पारित कर दिया गया है। बाद में इसे अनुमोदन के लिए राज्यों को भेजा गया है। इसे लागू करने से पहले कम से कम 50 प्रतिशत विधान सभाओं की सहमति जरूरी होती है। मध्य प्रदेश में आरक्षण का गणित देखे तो प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं, जिनमें से 4 एससी एवं 6 एसटी के लिए आरक्षित हैं। जबकि प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटों में से 35 सीटें एससी एवं 47 सीटें एसटी सदस्यों के लिए आरक्षित हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़