आपदा में अवसर तलाश रहें गिरोह का हुआ पर्दाफाश, बेच रहे थे नकली सेनेटाइजर

Fake sanitiser
सुयश भट्ट । Dec 1 2021 3:11PM

भोपाल के थाना रातीबड़ पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में स्वच्छ हरवल कंपनी कलखेड़ा रोड द्वारा बड़े पैमाने पर नकली सेनेटाइजर को savlon, Dettol जैसे ब्रांडेड कंपनी के स्टीकर लगाकर बड़े दामों पर बेचकर अवैध लाभार्जन किया जा रहा है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के चलते आपदा में अवसर की तलाश करते बड़ी कंपनियों के नाम पर नकली सेनेटाइजर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। जानकारी मिली है कि राजधानी भोपाल में हजारों का सेनेटाइजर बरामद हुए है।

इसे भी पढ़ें:किसान की हत्या, लापता सिर बरामद, आरोपी की अभी शिनाख्त नहीं 

दरअसल भोपाल के थाना रातीबड़ पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में स्वच्छ हरवल कंपनी कलखेड़ा रोड द्वारा बड़े पैमाने पर नकली सेनेटाइजर को savlon, Dettol जैसे ब्रांडेड कंपनी के स्टीकर लगाकर बड़े दामों पर बेचकर अवैध लाभार्जन किया जा रहा है। जिसकी सूचना पर उक्त ब्रांडेड कंपनी के अधिकारियों को अवगत किया गया। और साथ लेकर उक्त फैक्ट्री पर पहुंचे।

वहां 156 नग 5 लीटर की कैन में 780 लीटर सेनिटाइजर आरोपी फैक्ट्री संचालक अक्षय शर्मा और फाइज आलम से बरामद कर अपराध क्रमांक 645/21 धारा 420 ipc, 63, 65 कॉपी राइट एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

इसे भी पढ़ें:अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है... नारे के साथ सामने आए केशव प्रसाद मौर्य 

आरोपीगणो ने पूछताछ में बताया कि वे लंबे समय से उक्त कार्य में लिप्त थे बीच में व्यापार कम होने और पुनः कोरोना लहर की आशंका के चलते नकली सेनेटाइजर का कार्य पुनः शुरू कर दिया था। इस काम में इनके द्वारा 200 से 250 रुपए के सेनिटाइजर को ब्रांडेड सेनिटाइजर के रूप में बनाने पर 2000 से 2500 रुपए का बेचकर 10 गुना तक लाभ अर्जित किया जाता था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़