गौरव गोगोई ने की कार्बी समुदाय के खिलाफ नारों की निंदा, आंगलोंग में तनाव के बीच शांति की अपील

gogoi
ANI
अभिनय आकाश । Dec 26 2025 3:58PM

गोगोई की ये टिप्पणियां कार्बी आंगलोंग और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिलों में हिंसक प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में आई हैं, जिसके चलते असम सरकार को सख्त निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का तबादला करना पड़ा।

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने असम के कार्बी आंगलोंग क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच कार्बी समुदाय के खिलाफ लगाए जा रहे नारों की खबरों पर हैरानी और चिंता व्यक्त की और राज्य सरकार से संकट के समाधान के लिए एकता, शांति और संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, हमें याद रखना चाहिए कि असम का क्या अर्थ है और यह किन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करता है। मैं सभी से एकजुट रहने की अपील करता हूं और शांति बनाए रखने का आग्रह करता हूं। राज्य सरकार को आगे का रास्ता खोजना होगा।

इसे भी पढ़ें: असम में PM Modi ने किया फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास, कांग्रेस पर जमकर बरसे

गोगोई की ये टिप्पणियां कार्बी आंगलोंग और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिलों में हिंसक प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में आई हैं, जिसके चलते असम सरकार को सख्त निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का तबादला करना पड़ा। मंगलवार को पश्चिम कार्बी आंगलोंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) फैज अहमद बरभुइया का तबादला बढ़ते तनाव के बीच कर दिया गया। प्रशासन ने जातीय या सांप्रदायिक अशांति को रोकने के लिए 22 दिसंबर से अगले आदेश तक भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 लागू कर दी है। इस आदेश के तहत पांच या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है, शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे के बीच व्यक्तियों और निजी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है, और रैलियों, धरनों, मशाल जुलूसों और बिना अनुमति के लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक है। आग्नेयास्त्र, पटाखे ले जाना और भड़काऊ भाषण देना भी प्रतिबंधित है, हालांकि आवश्यक सेवाएं, शैक्षणिक संस्थान और कार्यालय काम करते रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: प्रवासियों की संख्या 10 प्रतिशत और बढ़ी तो बांग्लादेश का हिस्सा बन जाएगा असम : Chief Minister

यह अशांति तब भड़की जब ग्राम चराई आरक्षित (VGR) और व्यावसायिक चराई आरक्षित (PGR) भूमि पर कथित अवैध अतिक्रमणकारियों को हटाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम कार्बी आंगलोंग के डोंगकमुकम के पास कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य के घर में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़पों में तीन प्रदर्शनकारी और कई कर्मी घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस को खाली फायरिंग करनी पड़ी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़