असम में PM Modi ने किया फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास, कांग्रेस पर जमकर बरसे

PM Modi
X
एकता । Dec 21 2025 2:47PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के नामरूप में नए यूरिया प्लांट का भूमि पूजन किया। उन्होंने इसे असम के औद्योगिक विकास और युवाओं के रोजगार के लिए बड़ा कदम बताया। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीधे खातों में पैसे भेज रही है। उन्होंने कांग्रेस पर अवैध घुसपैठियों को बसाने और विकास रोकने का आरोप लगाते हुए कड़ी आलोचना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के नामरूप में 'असम वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी' के नए यूरिया प्लांट का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने असम के विकास और किसानों के हितों को लेकर कई बड़ी बातें कहीं।

पीएम ने कहा कि नामरूप और डिब्रूगढ़ के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। इस प्लांट से न केवल खाद का उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए हजारों नौकरियों के अवसर भी खुलेंगे।

इसे भी पढ़ें: 26 दिसंबर से बढ़ेगा रेल का किराया, जानें आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा

मोदी ने बताया कि बीज से लेकर बाजार तक सरकार किसानों के साथ है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 4 लाख करोड़ रुपये सीधे खातों में भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में नए एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन और इस प्लांट का निर्माण दिखाता है कि असम अब विकास की नई रफ्तार पकड़ चुका है।

इसे भी पढ़ें: 'चिल्लई कलां' की शुरुआत के साथ ही Kashmir में हुई बर्फबारी, दो महीने का सूखा खत्म

विपक्ष पर हमला

पीएम ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने खाद फैक्ट्रियां बंद होने दीं और किसानों पर लाठियां चलवाईं। उन्होंने कांग्रेस पर 'वोट बैंक' की राजनीति के लिए अवैध घुसपैठियों को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया।

मोदी ने गारंटी दी कि बीजेपी असम की जमीन, जंगल और सम्मान की रक्षा के लिए "फौलाद" की तरह खड़ी है और किसी भी घुसपैठ को बर्दाश्त नहीं करेगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़