Sisodia की गिरफ्तारी पर गौतम गंभीर का तंज, बोले- यह भारत में पहली बार होगा जब कोई शिक्षा मंत्री तिहाड़ जेल जाएगा

Gautam Gambhir
ANI
अंकित सिंह । Feb 28 2023 12:12PM

गौतम गंभीर ने कहा कि यदि शराब नीति में कोई विसंगति नहीं थी तो इसे वापस नहीं लिया जाना चाहिए था। उन्होंने आप के दावे पर कहा कि यह भावनात्मक बयान देने का समय नहीं है। गंभीर ने साफ कहा कि अगर उन्होंने (सिसोदिया) स्कूल, कॉलेज और अस्पताल खोले हैं तो हमें दिखाइए।

दिल्ली शराब घोटाले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सियासत जारी है। भाजपा जबरदस्त तरीके से आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने एक बार फिर से आप पर निशाना साधा है। भाजपा सांसद ने कहा कि यह ओपन एंड शट केस था। उन्हें वह मिलना चाहिए जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने कहा कि यह भारत में पहली बार है कि कोई शिक्षा मंत्री तिहाड़ जेल जाएगा, वह भी शराब घोटाला मामले में। गंभीर ने दावा किया कि यह नीति पैसे के दोहन के लिए बनाई गई थी ताकि वे खालिस्तानी की मदद से चुनाव लड़ सकें। 

इसे भी पढ़ें: Kejriwal के सामने 10 साल में सबसे बड़ी चुनौती, मनीष सिसोदिया AAP के लिए कितने जरूरी हैं, पार्टी के प्लान पर क्या असर पड़ेगा?

गौतम गंभीर ने कहा कि यदि शराब नीति में कोई विसंगति नहीं थी तो इसे वापस नहीं लिया जाना चाहिए था। उन्होंने आप के दावे पर कहा कि यह भावनात्मक बयान देने का समय नहीं है। गंभीर ने साफ कहा कि अगर उन्होंने (सिसोदिया) स्कूल, कॉलेज और अस्पताल खोले हैं तो हमें दिखाइए। वह सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे लिए दिल्ली के सीएम और आप बेनकाब हो गए हैं। इससे पहले गंभीर से ट्वीट कर कहा था कि गुनाह करके कहाँ जाओगे ग़ालिब, ये ज़मीं ये आसमां सब “AAP” ही का तो है !

इसे भी पढ़ें: सिसोदिया ने सिर्फ सरकारी खजाने को ही नहीं बल्कि जन विश्वास को भी बड़ा धक्का पहुँचाया है

दूसरी ओर मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति मामले में जमानत के लिए मंगलवार को उच्चतम न्यायालय का रुख किया। प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने सिसोदिया की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता ए. एम. सिंघवी द्वारा दाखिल प्रतिवेदन पर गौर करते हुए कहा कि वह जमानत याचिका पर दोपहर तीन बजकर 50 मिनट पर सुनवाई करेगी। आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर गिरफ्तार सिसोदिया को यहां एक विशेष अदालत ने सोमवार को पांच दिन के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़