उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने दिया इस्तीफा, Harish Rawat की आलोचना की

Harish Rawat
Creative Common

प्रदेश अध्यक्ष करण महरा और उत्तराखंड के लिए पार्टी प्रभारी कुमारी शैलजा को भेजे गए अपने इस्तीफे में रस्तोगी ने कहा, ‘‘वंशवाद की राजनीति का बढ़ता प्रभुत्व पार्टी को खत्म कर रहा है।’’

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस को एक और झटका देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और सेवा दल के प्रदेश प्रमुख राजेश रस्तोगी ने मंगलवार को सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि वंशवादी राजनीति पार्टी को ‘‘खत्म’’ कर रही है।

रस्तोगी ने हरिद्वार लोकसभा सीट से अपने बेटे को टिकट दिलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रदेश अध्यक्ष करण महरा और उत्तराखंड के लिए पार्टी प्रभारी कुमारी शैलजा को भेजे गए अपने इस्तीफे में रस्तोगी ने कहा, ‘‘वंशवाद की राजनीति का बढ़ता प्रभुत्व पार्टी को खत्म कर रहा है।’’

उन्होंने उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओं पर गुटबाजी को बढ़ावा देने और टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर इन्हें नियंत्रित नहीं किया गया तो कांग्रेस विपक्ष में भी नहीं बैठ पाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़