गोवा के राज्यपाल के महादयी बयान पर GFP ने CM को दी रुख स्पष्ट करने की चुनौती

gfp-dares-goa-cm-to-clarify-stand-on-guvs-mahadayi-remark
[email protected] । Dec 28 2019 12:07PM

गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के महादयी नदी पर दिए बयान के बाद गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को यह स्पष्ट करने की चुनौती दी है कि वह उनके बयान से सहमत हैं या नहीं। गौरतलब है कि राज्यपाल ने कहा था कि तटीय राज्य को महादयी नदी के मुद्दे पर धोखा दिया गया है।

पणजी। गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के महादयी नदी पर दिए बयान के बाद गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को यह स्पष्ट करने की चुनौती दी है कि वह उनके बयान से सहमत हैं या नहीं। गौरतलब है कि राज्यपाल ने कहा था कि तटीय राज्य को महादयी नदी के मुद्दे पर धोखा दिया गया है। जीएफपी प्रमुख विजई सरदेसाई ने यह भी आश्वासन दिया कि यदि मुख्यमंत्री इस मुद्दे को केंद्र के समक्ष उठाने का इरादा रखते हैं तो उनकी पार्टी गोवा सरकार के साथ खड़ी है।

इसे भी पढ़ें: अब शांतिपूर्ण इलाका है J&K, मलिक बोले- मैं वहां चीजों से सफलतापूर्वक निपटा हूं

सरदेसाई ने शुक्रवार को कहा, ‘‘यहां तक कि राज्यपाल ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा कि गोवा को महादयी मुद्दे पर धोखा दिया गया है, हमारी सरकार के पास इस पर कहने के लिए कुछ भी नहीं है। यह सरकार को मेरी चुनौती है, राज्य के जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) मंत्री और मुख्यमंत्री अपना रुख स्पष्ट करें कि क्या गोवा को धोखा दिया गया है या नहीं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़