बच्चियों को इंजेक्शन देकर जवान किया जा रहा था, वेश्यालय पर पड़ा छापा

girls-below-10-given-hormonal-injections-in-telangana-sex-racket
[email protected] । Aug 3 2018 11:10AM

तेलंगाना में पड़ोसी यादद्री भोंगीर जिले से गुरुवार को चार लड़कियों को वेश्यालयों से मुक्त कराया गया। वहीं, इस मामले में पांच महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हैदराबाद। तेलंगाना में पड़ोसी यादद्री भोंगीर जिले से गुरुवार को चार लड़कियों को वेश्यालयों से मुक्त कराया गया। वहीं, इस मामले में पांच महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें एक चिकित्सक भी शामिल है, जो बच्चियों को हार्मोन का इंजेक्शन दिया करता था। पिछले तीन दिनों में इस तरह का यह दूसरा मामला है। पुलिस ने बताया कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीमों ने यादगिरिगुट्टा में वेश्यालयों में छापा मारा और मानव तस्करी के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि यह चिकित्सक 10 साल से कम उम्र की बच्चियों की शारीरिक वृद्धि करने के लिए उन्हें हार्मोन के इंजेक्शन दिया करता था। पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति को गिरोह ने इंजेक्शन देने के काम पर रखा था। उसने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने बच्चों को हार्मोन के इंजेक्शन दिए थे। गौरतलब है कि 31 जुलाई को छह महिलाओं सहित आठ मानव तस्करों और 11 लड़कियों को यादगिरिगुट्टा के वेश्यालयों से मुक्त कराया गया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़