हंसराज पर टिप्पणी को लेकर आयोग ने केजरीवाल से मांगा जवाब

comment-on-hansraj-ec-responds-to-kejriwal

नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मीडिया में व्यापक तौर पर ऐसी खबरें आईं थीं कि हंस ने इस्लाम धर्म अपना लिया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य से उत्तरपश्चिम दिल्ली (सुरक्षित) सीट से भाजपा प्रत्याशी हंस राज हंस के 2014 में इस्लाम धर्म अपनाने से अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित इस सीट से उनके चुनाव नहीं लड़ सकने का दावा करने पर जवाब मांगा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और आप उम्मीदवार गुगन सिंह के साथ अपने जवाब शनिवार शाम पांच बजे तक सौंपने हैं। एक रिपोर्ट तैयार कर उसे निर्वाचन आयोग को अग्रसरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंदर गुप्ता और हंस ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से आप नेताओं के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद अधिकारियों ने केजरीवाल, गौतम और सिंह से जवाब मांगा है। इस सुरक्षित सीट से भाजपा के हंस के खिलाफ आप प्रत्याशी गुगन सिंह मैदान में हैं।

इसे भी पढ़ें: मेरी छवि धूमिल करने के लिए केजरीवाल पर करूंगा मुकदमा: हंस राज हंस

नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मीडिया में व्यापक तौर पर ऐसी खबरें आईं थीं कि हंस ने इस्लाम धर्म अपना लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक स्पष्ट कानून है कि इस्लाम धर्म अपनाने के बाद एक व्यक्ति जाति आधारित आरक्षण का लाभ नहीं ले सकता। इस्लाम किसी जाति व्यवस्था को नहीं मानता, इसलिये हंसराज हंस उस सीट से चुनाव नहीं लड़ सकते जो अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हो। यह सिर्फ व्यक्तिगत हेरफेर ही नहीं बल्कि अनुसूचित जाति समुदाय को उसके संवैधानिक अधिकारों से वंचित करना भी है।’’ आप के संयोजक केजरीवाल ने गुरुवार को एक ट्वीट में दावा किया था कि हंस को अंतत: चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहरा दिया जाएगा और उत्तर पश्चिम दिल्ली के मतदाताओं से अनुरोध किया था कि उन पर अपना वोट मत बर्बाद न करें। गौतम ने उसी दिन संवाददाता सम्मेलन में खबरों का हवाला देते हुए दावा किया था कि हंस ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और भाजपा नेता ने यह जानकारी अपने नामांकन पत्र में नहीं दी है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़