Goa Politics | गोवा विधानसभा अध्यक्ष Ramesh Tawadkar ने मंत्रिमंडल में शामिल होने से पहले इस्तीफा दिया

Ramesh Tawadkar
ANI
रेनू तिवारी । Aug 21 2025 11:13AM

गोवा के विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावडकर ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल होने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया। तावडकर और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को दोपहर 12 बजे राजभवन में एक कार्यक्रम में राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।

गोवा में राजनीतिक उथल-पुथल मचने वाली है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावड़कर गुरुवार दोपहर राजभवन में राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होंगे, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार शाम दिल्ली से लौटने के बाद इसकी पुष्टि की। यह घोषणा मंत्री एलेक्सी सेक्वेरा द्वारा निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा देने के तुरंत बाद हुई। सेक्वेरा पर्यावरण, कानून एवं न्यायपालिका, और विधायी मामलों के विभाग संभाल चुके थे।

इसे भी पढ़ें: गढ़चिरौली में भारी बारिश के बीच बीमार स्वास्थ्यकर्मी को हवाई मार्ग से अस्पताल पहुंचाया गया

गोवा के विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावडकर ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल होने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया। तावडकर और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को दोपहर 12 बजे राजभवन में एक कार्यक्रम में राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। कैनाकोना से विधायक तावडकर (57) ने सुबह विधानसभा परिसर में राज्य विधानमंडल सचिव नम्रता उलमान को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बारिश की स्थिति नियंत्रण में, बांधों से पानी छोड़ने को लेकर अन्य राज्यों से समन्वय : फडणवीस

राज्य मंत्रिमंडल में आज फेरबदल होने की संभावना है, जिसके तहत इन दो नए मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है। गोविंद गौड़े को 18 जून को मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद एक मंत्री पद खाली है, जबकि एक अन्य मंत्री एलेक्सी सेक्वेरा ने बुधवार को निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री सावंत ने बुधवार को पुष्टि की थी कि तावडकर और कामत को मंत्री बनाया जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़