Mathura Train Accident: मथुरा-पलवल रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी, तीसरी लाइन से यातायात बहाल, मरम्मत जारी

मथुरा-पलवल रेलखंड पर मंगलवार रात एक कोयला लदी मालगाड़ी के लगभग 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे अप और डाउन लाइनों पर रेल यातायात गंभीर रूप से प्रभावित हुआ। उत्तर मध्य रेलवे ने बुधवार सुबह तीसरी लाइन पर आंशिक रूप से यातायात बहाल कर दिया है और डिब्बों को हटाने व क्षतिग्रस्त पटरियों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
उत्तर मध्य रेलवे के मथुरा-पलवल रेलखंड पर वृंदावन रोड और आझई स्टेशनों के बीच मंगलवार रात को कोयले से लदी मालगाड़ी के लगभग 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद बाधित रेल यातायात को बुधवार सुबह तीसरी लाइन पर आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया। मथुरा स्टेशन के अधीक्षक एन. पी. सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह करीब सात बजे से तीसरी लाइन पर अप और डाउन दोनों दिशाओं में गाड़ियों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पटरी से उतरी बोगियों को हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में भव्य छठ पूजा मनाने की तैयारी, पुष्प वर्षा से व्रतियों का होगा स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन
उन्होंने बताया कि फिलहाल अप लाइन की गाड़ियों को तीसरे ट्रैक से और डाउन लाइन की गाड़ियों को चौथे ट्रैक से निकाला जा रहा है। मालगाड़ी के डिब्बे हटाने और क्षतिग्रस्त पटरी की मरम्मत का कार्य जारी है। मंगलवार रात हुई इस दुर्घटना के कारण रेलखंड की अप लाइन, डाउन लाइन और तीसरी लाइन पर यातायात कई घंटों तक प्रभावित रहा था। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि स्थिति को पूरी तरह सामान्य करने के प्रयास लगातार जारी हैं।
#WATCH | Mathura, Uttar Pradesh: A goods train derailed on the Agra-Delhi railway track last night. pic.twitter.com/ubOwJHMELp
— ANI (@ANI) October 22, 2025
अन्य न्यूज़












