आज का गूगल डूडल देखा? पिज्जा गेम खेलें और हासिल करें स्टार, मिलेगा...

Google Doodle today:
निधि अविनाश । Dec 6 2021 12:17PM

9 दिसंबर 2007 को यूनेस्को की प्रतिनिधि लिस्ट में नीपोलिटन पिज्जाइओलो की बनाने की विधि को शामिल किया गया था। इसे एक अमूर्त सांस्कृतिक की कला माना गया था। इसी वजह से गूगल डूडल में आज 9 दिसंबर एक फेमस और लोकप्रिय पिज्जा डिश को शामिल किया गया है।

आज यानि की 9 दिसंबर को गूगल का डूडल पिज्जा डे मना रहा है। बता दें कि, दुनिया के सबसे लोकप्रिय व्यंजनों में से एक पिज्जा को माना जाता है। बच्चे से लेकर बड़े तक पिज्जा डिश को बहुत ही चाव से खाते है। जानकारी के लिए बता दें कि, आज ही के दिन यानि कि 9 दिसंबर 2007 को यूनेस्को की प्रतिनिधि लिस्ट में नीपोलिटन पिज्जाइओलो की बनाने की विधि को शामिल किया गया था। इसे एक अमूर्त सांस्कृतिक की कला माना गया था। इसी वजह से गूगल डूडल में आज 9 दिसंबर एक फेमस और लोकप्रिय पिज्जा डिश को शामिल किया गया है। संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन के अनुसार, नीपोलिटन पिज्जाइओलो की बनाने की कला काफी रोचक है। इसको बनाने के लिए आटा तैयार किया जाता है और लकड़ी से बने ओवन में पकाया गया था। इसको तैयार करने के लिए चार अलग-अलग चरण शामिल हैं। 

पिज्जा गेम

पिज्जा-थीम वाले इस पहेली गेम में कुछ सबसे टेस्टी पिज्जा टॉपिंग दिखाए गए हैं, जो दुनिया के 11 सबसे टेस्टी पिज्जा टॉपिंग शामिल हैं। इसमें यूजर्स को गूगल के डूडल पर क्लिक करना होगा और पिज्जा कौन से टाइप का है, उसके हिसाब से उसे स्लाइस में काटना होगा। आपका पिज्जा स्लाइस जितना सटीक कटेगा, आप उतने ज्यादा स्टार हासिल कर पाएंगे। ज्यादा स्टार हासिल करना है तो टॉपिंग और स्लाइस की संख्या पर पूरा ध्यान दें।

आइये पिज्जा का इतिहास जान लिया जाए

कहा जाता है कि, मिस्र से रोम तक प्राचीन सभ्यताओं में सदियों से टॉपिंग के साथ फ्लैटब्रेड का सेवन किया जाता रहा है, दक्षिण-पश्चिमी इतालवी शहर नेपल्स को आम तौर पर पिज्जा के जन्मस्थान के रूप में श्रेय दिया जाता है जिसे आज के समय में टमाटर और पनीर के साथ आटा के रूप में जाना जाता है। पिज्जा के बनाने की विधि में पुराने से समय से लेकर आर्थिक विकास के साथ बदलाव आता रहा है। बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, हर साल लगभग 5 बिलियन पिज्जा की खपत होती है। आपको हैरानी होगी लेकिन केवल अमेरिका में ही प्रति सेकंड 350 स्लाइस की खपत होती है।

 

आज के डूडल में शामिल हैं यह पिज्जा

मार्गेरिटा पिज्जा - पनीर, टमाटर, तुलसी

पेपरोनी पिज्जा - पनीर, पेपरोनी(नॉन-वेज) 

सफेद पिज्जा - पनीर, सफेद सॉस, मशरूम, ब्रोकोली

कैलाब्रेसा पिज्जा - पनीर, कैलाब्रेसा, प्याज के छल्ले, पूरे काले जैतून

मुज़ारेला पिज्जा - पनीर, अजवायन, साबुत हरे जैतून;

हवाईयन पिज्जा - पनीर, हैम, अनानस

मैग्योरोस पिज्जा - पनीर, सलामी, बेकन, प्याज, मिर्च मिर्च

टेरीयाकी मेयोनेज़ पिज्जा - पनीर, टेरीयाकी चिकन, समुद्री शैवाल, मेयोनेज़

टॉम यम पिज्जा - पनीर, झींगा, मशरूम, मिर्च मिर्च, नींबू के पत्ते

पनीर टिक्का पिज्जा - पनीर, शिमला मिर्च, प्याज, पपरिका

डेसर्ट पिज्जा

पिज्जा डे में आप भी ऑर्डर करें टेस्टी पिज्जा और सर्दी के मजे लें और हमें बताएं की कौन सा पिज्जा आपको सबसे ज्यादा पसंद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़