अंबेडकर जन मोर्चा ने निकाला संविधान सम्मान जन अधिकार यात्रा

अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक और यात्रा के नेतृत्वकर्ता श्रवण कुमार रिाला ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की सरकार आज बाबा साहब डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर के संविधान के खिलाफ काम कर रही है, सरकार की मंशा है कि संविधान के मुख्य भावना कभी पूरा ना हो।
गोरखपुर। अम्बेडकर जन मोर्चा द्वारा आयोजित संविधान सम्मान जन अधिकार यात्रा में हजारों की संख्या में भारी भीड़ जुटी जिसमें बड़ी संख्या में महिलायें, पुरूष, युवा छात्र शामिल हुए, यह जन अधिकार यात्रा गोरखपुर जनपद में स्थित बांसगांव विधान सभा अन्तर्गत स्थान कौड़ीराम से बाबा साहब डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर के प्रतिमा स्थल चौरिया तक लगभग सात किलो मीटर की दूरी पैदल मार्च करके पहुँचा। जहां पर ग्रामीणों द्वारा यात्रा में शामिल लोगों का फुल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद बाबा साहब डॉ0 अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। तत्पश्चात् चवरिया में एक बड़ी जन सभा का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें: सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय सहित नेपाल में सम्मानित हुआ धराधाम प्रतिनिधि मंडल
इस अवसर पर अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक और यात्रा के नेतृत्वकर्ता श्रवण कुमार रिाला ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की सरकार आज बाबा साहब डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर के संविधान के खिलाफ काम कर रही है, सरकार की मंशा है कि संविधान के मुख्य भावना कभी पूरा ना हो, इसीलिए देश में सरकार दलितों, पिछड़ों, गरिबों को शिक्षा से वंचित कर रही है। इसलिये शिक्षा लगातार महंगा किया जा रहा है। बी0जे0पी0 सरकार की नई शिक्षा निति गरिबों के शिक्षा की दुश्मन है। आज गरीब आदमी दवा के बिना सड़क पर तड़प कर दम तोड़ देता है।
चिकित्सा व्यवस्था जर्जर है पूरे भारत में योजनाऐं तो सरकार गिनाती हैं लेकिन गरीब तक कुछ नहीं पहुँचता है, रोजगार के लिए देश में पढ़ा लिखा काबिल युवा ठोकर खा रहा है, आत्म हत्या करने के लिये मजबूर हैं। श्रवण कुमार निराला ने कहा कि हमको अपने अधिकार को बचाना है तो लड़ना पड़ेगा इसलिए हमको सच्चा और अच्छा अम्बेडकरवादी व्यक्ति को अपना जन प्रतिनिधि चुनना पड़ेगा। यह बांसगांव विधान सभा के जनता के सामने अच्छा अवसर है कि आपके बिच श्रवण कुमार निराला जैसा नेता है जिनको पूरा पूर्वांचल देख रहा है मान रहा है इसलिए अगर आप ने श्रवण कुमार निराला को विधायक बनाया तो पूरे समाज की आवाज उठायेगे और संविधान को बचाने में मुख्य भूमिका निभाऐंगे।इस अवसर पर बाबा साहब डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर की आदम कद प्रतिभा स्थल की बाउण्ड्री कार्य कराने के लिये डॉ0 अलख निरंजन ने दस हजार रू0 का आर्थिक सहयोग देने का घोषणा करते हुए यह सहयोग भी तत्काल मौके पर ही ग्रामीण सहयोगियों को दिया।
इसे भी पढ़ें: पर्वतारोही नीतीश ने झंडा फहरा कर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
इस अवसर पर अम्बेडकर जन मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सीमा गौतम ने कहा कि महिलाओं को जागरूक करके ही बाबा साहब डॉ0 अम्बेडकर के सपनों का भारत बनाया जा सकता है क्योंकि महिलाओं में वो तकत है जो हर संघर्ष में पुरूषों के बराबर खड़ा होकर हर लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा सकती है। शिक्षा पर हमको पूरा ध्यान देना होगा, हमे सरकार की कुटील चालों को समझना होगा, सरकार नई शिक्षा निती लेकर आई है जिसमें धार्मिक आडम्बरों कल्पनाओं को पढ़ाने की योजना है इससे समाज मानसिक गुलाम बनेगा हमारी मांग है कि शिक्षा निती में सुधार करके हर क्लास में संविधान बढ़ाने का प्रविधान किया जाय। इस अवसर पर अम्बेडकर जन मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश्वर निषाद (एडवोकेट) ने कहा कि हमें गर्व है कि हम उस भारत में रहते है जिस भारत का संविधान बाबा साहब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर ने बनाया, सबसे ज्यादा एहसानमन्द तो पिछड़े समाज को होना चाहिये कि बाबा साहब संविधान में उनके लिए आरक्षण का प्राविधान किया, इस दलित समाज का दिल कितना बड़ा है कि जो पिछड़ा अपने हक की लड़ाई कभी भी नहीं लड़ा। उसकी भी लड़ाई दलितों ने लड़ी, मण्डल कमीशन देश ने लागू हुआ तो बी0जे0पी0 ने बी0पी0 सिंह की सरकार गिराकर देश भर में उग्र आन्दोलन किया पिछड़ों के आरक्षण के खिलाफ आज वही बी0जे0पी0 पिछड़ों की हितैषी होने की नाटक कर रही है।
अन्य न्यूज़