विजयादशमी पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ गोरक्षपीठाधीश्वर की निकली शोभा यात्रा

एडीजी ,डीआईजी ,कमिश्नर, डीएम, एसएसपी ,एसपी सिटी, एसपी क्राइम, सीओ क्राइम ने कड़ी सुरक्षा के बीच निकलवाई मुख्यमंत्री की शोभायात्रा। मानसरोवर मंदिर पूजा अर्चना करने के बाद रामलीला मैदान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का राजतिलक मुख्यमंत्री योगी ने किया।
गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भव्य शोभायात्रा कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच निकली। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा इंतजाम का सीसी कैमरे से निगरानी करते हुए नजर आये। चप्पे-चप्पे पर एटीएस कमांडो, पीएसी, सिविल पुलिस, एलआईयू अपने अपने दायित्वों का निर्वहन किये। शोभायात्रा की अगुवाई गोरक्ष पीठाधीश्वर सीएम योगी स्वयं कर रहे थे। मानसरोवर मंदिर पूजा अर्चना करने के बाद रामलीला मैदान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का राजतिलक मुख्यमंत्री योगी ने किया।
इसे भी पढ़ें: कुशीनगर 20 अक्टूबर को आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक
शोभायात्रा को लेकर गोरखनाथ मंदिर से ही वरिष्ठ अधिकारीगण एडीजी जोन अखिल कुमार, डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड़, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा, पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह, क्षेत्राधिकारी मंदिर सुरक्षा अनिल कुमार सिंह, सीओ कैन्ट श्यामदेव, सीओ कोतवाली विमल कुमार सिंह, सीओ एलआईयू राहुल, सहित अन्य संबंधित अधिकारी चप्पे-चप्पे पर निगरानी करते नजर आते।
अन्य न्यूज़












