इंसान और मवेशी दोनों की होगी मदद: राजेश त्रिपाठी

BJP
प्रतिरूप फोटो

पूर्व मंत्री ने दिस्तवलिया गांव‌ का दौरा कर वहां लगभग सभी घरों के रास्ते पर पानी आ जाने के बावजूद लिस्ट में नाम न होने पर लेखपाल से नाराजगी जताई और तत्काल वहां राहत पहुंचाने तथा तुर्कवलिया में नाव‌ लगाने का निर्देश दिया।

गोरखपुर। चिल्लूपार से दो बार के विधायक और पूर्व में मंत्री रहे भाजपा नेता राजेश त्रिपाठी ने आज कोलखास, रामनगर, पटना, दिस्तवलिया, बगहा, पौहरिया, तुर्कवलिया गांव का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों का हाल-चाल जाना तथा कोलखास, बगहा में राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान बगहा के निवासियों ने बताया कि हमारे लिए तो योगी सरकार ने राहत सामग्री भेजी है, इसके लिए आप लोगों को धन्यवाद। मगर हमारे गाय, भैंस, बकरियों के लिए भी सरकार कुछ करे, क्योंकि सारी जमीन डूब गयी है, घरों में पानी है, मवेशियों के लिए रखे गए भूसे सब डूब गए हैं, उनके लिए चारे का संकट है ।

पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने इस समस्या पर एसडीएम और तहसीलदार गोला से मोबाइल पर तत्काल बात किया, जिस पर उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ित इंसानों के साथ शीघ्र ही मवेशियों के लिए भी व्यवस्था करायी जायेगी ।

इस दौरान भाजपा नेता विनय कुमार पाण्डेय, प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता, महामंत्री आनन्द त्रिपाठी, पूर्व प्रधान गौरीशंकर सिंह, प्रधान सुभाष यादव, उपाध्यक्ष रामनगीना त्रिपाठी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़