वायुसेना के बेड़े में शामिल होंगे 83 तेजस, 48 हजार करोड़ के रक्षा सौदे को सरकार की मंजूरी

 defense deal
अभिनय आकाश । Jan 13 2021 6:28PM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना की मजबूती के लिए रक्षा खरीद को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने कहा कि ये सौदा रक्षा क्षेत्र में गेंम चेंजर साबित होगी।

सीमा पर एक तरफ चीन के साथ तनाव तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की एलओसी से घुसपैठ की कवायदों के बीच मोदी सरकार की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ऑफ सिक्योरिटी (सीसीएस) ने 83 तेजस विमान की खरीद को मंजूरी दे दी है। सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल समिति ने करीब 48,000 करोड़ रुपये की लागत से तेजस विमान खरीदने को मंजूरी दी है। डील को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना की मजबूती के लिए रक्षा खरीद को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने कहा कि ये सौदा रक्षा क्षेत्र में गेंम चेंजर साबित होगी। 

इसे भी पढ़ें: घाटी में सोशल मीडिया के जरिए आतंक फैलाने की हो रही कोशिश ! सुरक्षा एजेंसियों ने 100 अकाउंट्स का पता लगाया

गौरतलब है कि तेजस फोर्थ जेनेरेशन का टेललेस कंपाउंड डेल्टा विंग विमान है। यह फ्लाई वायर फ्लाइट नियंत्रक प्रणाली, इंटीग्रेटेड डिजिटल एवियोनिक्स, मल्टीमाॅड रडार से लैस लड़ाकू विमान है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़