गोवा में बीजेपी को कांटे की टक्कर दे रही कांग्रेस का दावा, सहयोगियों के साथ मिलकर राज्य में बनाएगी सरकार

Goa
रेनू तिवारी । Mar 10 2022 4:30PM

गोवा में विधानसभा चुनाव के दौरान हुई वोटिंग की गिनती जारी है। मौजूदा गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने अपनी जीत दर्ज करने के साथ ही गोवा के गवर्नर से मिलने की पेशकश की है। प्रमोद सावंत ने कहा है कि वह राज्य में अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं।

पणजी। गोवा में विधानसभा चुनाव के दौरान हुई वोटिंग की गिनती जारी है। मौजूदा गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने अपनी जीत दर्ज करने के साथ ही गोवा के गवर्नर से मिलने की पेशकश की है। प्रमोद सावंत ने कहा है कि वह राज्य में अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं। गोवा में भारतीय जनता पार्टी को 40 में से 19 सीटों पर अपनी बढ़त बना रखी हैं। बीजेपी उम्मीद कर रही हैं कि वह गोवा में बहुमत हासिल करके सरकार बनाएंगी। वहीं कांग्रेस गोवा में भाजपा को कांटे की टक्कर दे रही हैं। भाजपा को अभी तक बहुमत नहीं मिला है इससे पहले कांग्रेस ने सरकार बनाने का अपना दावा ठोक दिया है। 

इसे भी पढ़ें: तीन दशक से चले आ रहे नोएडा के मिथक को तोड़ने की ओर बढ़ रहे योगी आदित्यनाथ 

गोवा में भले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़े दल के रूप में उभर रही हो, लेकिन प्रदेश कांग्रेस ने अन्य राजनीतिक दलों की मदद से तटीय राज्य में अगली सरकार बनाने का बृहस्पतिवार को विश्वास जताया और कहा कि अभी अंतिम नतीजे घोषित नहीं हुए हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों के ताज़े आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा ने अबतक पांच सीटों पर विजय हासिल कर ली है जबकि वह 15 अन्य सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं कांग्रेस ने तीन सीटें जीत ली हैं और आठ पर वह आगे चल रही है।

बीजेपी- 10 पर आगे

कांग्रेस-13 पर आगे

टीएमसी- 3 पर आगे

आप-2 पर आगे  

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद बोले राहुल, विनम्रता से जनता के फैसले को करते हैं स्वीकार 

एक मतगणना केंद्र के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एलेक्सी सिकेरा ने कहा कि अंतिम नतीजे अभी घोषित किए जाने हैं, इसलिए यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि भाजपा ने चुनाव जीत लिया है। उन्होंने कहा, “ बढ़त ही सबकुछ नहीं होती है। अंतिम परिणाम आना बाकी है। हम अन्य राजनीतिक दलों और निर्दलीयों के साथ मिलकर अगली सरकार बनाएंगे। ” आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, गोवा में दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर ली है। आम आदमी पार्टी (आप) और महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी (एमजीपी) दो-दो सीटों पर आगे चल रही हैं जबकि गोवा फॉरवर्ड ब्लॉक (जीएफपी) तथा रेवलूशनेरी गोवन्स पार्टी और एक निर्दलीय एक-एक सीट पर आगे चल रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़