पाक को ‘आतंकी'' घोषित करने वाले विधेयक का समर्थन नहीं करेगी सरकार

[email protected] । Feb 22 2017 10:20AM

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भारत किसी देश को ‘आतंकी राष्ट्र’ घोषित नहीं कर सकता क्योंकि उसे सभी देशों के साथ कूटनीतिक रिश्ते रखने होते हैं।''''

पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करने की मांग वाले एक गैर सरकारी विधेयक का सरकार संसद में विरोध करेगी। राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य राजीव चंद्रशेखर ने पाकिस्तान जैसे राष्ट्र जो आतंकवाद से जुड़े हैं, बढ़ावा देते हैं और हमारे देश के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित करते है के लिए ‘आतंकवाद के प्रायोजक देशों की घोषणा विधेयक, 2016’ पेश किया है। इसमें उन देशों के साथ सभी तरह के आर्थिक और कारोबारी रिश्ते खत्म करने की बात है।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भारत किसी देश को ‘आतंकी राष्ट्र’ घोषित नहीं कर सकता क्योंकि उसे सभी देशों के साथ कूटनीतिक रिश्ते रखने होते हैं। इसके अलावा, सैद्धांतिक रूप से यह भी बेहद दुर्लभ है कि सरकार किसी निजी विधेयक का समर्थन करे।’’ गृह मंत्रालय ने इस विधेयक को लेकर अपने विरोध के बारे में राज्य सभा सचिवालय को सूचित कर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि ऐसा कदम अंतरराष्ट्रीय संबंधों में ‘बाधा’ डालने वाले हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़