बिहार में महागठबंधन की ‘खिचड़ी’ नहीं पकी: केशव प्रसाद मौर्य

बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को दो-तिहाई बहुमत मिला है, जबकि महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नेबिहार विधानसभा चुनाव परिणामों पर विपक्षी दलों के ‘महागठबंधन’ को निशाने पर लेते हुए शनिवार को कहा कि अंदरखाने बात बिगड़ने के कारण राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव की ‘‘खिचड़ी’’ नहीं पकी।
बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को दो-तिहाई बहुमत मिला है, जबकि महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा।
बिहार चुनाव के सह-प्रभारी एवं उप मुख्यमंत्री मौर्य ने शनिवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘राहुल जी, तेजस्वी जी और अखिलेश जी की तिकड़ी में अंदरखाने से बात बिगड़ी, इसलिए बिहार में उनकी खिचड़ी नहीं पकी।” चुनाव में सह-प्रभारी बनाए जाने के बाद मौर्य लगातार बिहार में रहकर राजग उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करते रहे।
अन्य न्यूज़












