Greater Noida में बड़ा हादसा, Blue Sapphire Mall की छत से गिरी ग्रिल, दो लोगों की मौके पर मौत

Blue Sapphire Mall
प्रतिरूप फोटो
Creative Common
एकता । Mar 3 2024 3:17PM

एडीसीपी सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने घटना की जानकारी साझा करते हुए बताया कि ब्लू सफायर मॉल की पांचवी मंजिल से एक लोहे की ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंची। एडीसीपी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी गयी है। मामले की जाँच की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा के एक मॉल में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित ब्लू सफायर मॉल की छत गिर गयी, जिसकी वजह से हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है। कई लोगों के घायल होने की भी खबरें सामने आयी हैं। इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान कर ली गयी है। दोनों लोगों के शवों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav नहीं लड़ेंगे Pawan Singh, नाम वापस लेने की घोषणा की, BJP के कहने पर छोड़ी सीट?

एडीसीपी सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने घटना की जानकारी साझा करते हुए बताया कि ब्लू सफायर मॉल की पांचवी मंजिल से एक लोहे की ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंची। हमें मिली जानकारी के अनुसार, दो व्यक्ति, जिनका नाम हरेंद्र भाटी और शकील है, गाजियाबाद के विजयनगर के रहने वाले थे। ये दोनों एस्केलेटर की ओर जा रहे थे, जब पांचवी मंजिल के ऊपर जो लोहे की ग्रिल की लगी हुई थी वो गिर गयी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों की मृत्यु हो गयी।' एडीसीपी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी गयी है। मामले की जाँच की जा रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़