Gujarat: नवसारी जिला में एक परिवार के चार सदस्यों के शव पाये गये

Bodies of four members
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्चों के माता-पिता ने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने से पहले बच्चों की हत्या कर दी। वंसदा पुलिस निरीक्षक बीएम चौधरी ने कहा, “दो बच्चों के शव जमीन पर पड़े मिले। जाहिर तौर पर उनके माता-पिता ने गला दबाकर उनकी हत्या की

नवसारी। गुजरात में नवसारी जिले के रावनिया गांव में रविवार को एक घर में चार महीने की बच्ची और उसकी सात साल की बहन समेत एक परिवार के चार सदस्यों के शव पाये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्चों के माता-पिता ने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने से पहले बच्चों की हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें: Purvanchal Expressway पर कार और डंपर की टक्कर; तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत

वंसदा पुलिस निरीक्षक बीएम चौधरी ने कहा, “दो बच्चों के शव जमीन पर पड़े मिले। जाहिर तौर पर उनके माता-पिता ने गला दबाकर उनकी हत्या की।” उन्होंने बताया कि परिवार का मुखिया चुन्नीलाल गावित (39) दमन में एक आयुर्वेदिक कंपनी में काम करता था। चौधरी ने बताया, “हत्या, आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़