गुजरात में अलर्ट जारी, भाजपा ने सारे कार्यक्रम रद्द किये

कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के शिकार लोगों के वलसाड जिले के होने का खुलासा होने के बाद गुजरात में अलर्ट जारी किया गया।
अहमदाबाद। कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के शिकार लोगों के वलसाड जिले के होने का खुलासा होने के बाद गुजरात में अलर्ट जारी किया गया। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने हमले को कायरतापूर्ण कदम बताया और कहा कि भारत ऐसी विचारधारा के सामने कभी नहीं झुकेगा। इस हमले में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 32 घायल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मारे गये लोग दक्षिणी गुजरात के वलसाड जिले के रहने वाले हैं। रूपानी ने कहा, 'राज्य प्रशासन जम्मू कश्मीर प्रशासन के संपर्क में है। हमने व्यवस्था की है ताकि मारे गये लोगों के शव जल्द से जल्द यहां पहुंचें। हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास भी किया है कि घायलों को सर्वश्रेष्ठ इलाज मिले।' उन्होंने कहा कि हमने भाजपा द्वारा आज के लिए प्रस्तावित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं जिसमें राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का कार्यक्रम और पार्टी प्रमुख अमित शाह का कार्यक्रम शामिल है।
अन्य न्यूज़