गुजरात पुलिस की बड़ी कारवाई, चीनी ऐप और वेबसाइट से जुड़े निवेश घोटाले में सात लोगों को किया गिरफ्तार

Gujarat cops arrest 7 in investment scam involving Chinese apps, websites

पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) अमित वसावा ने बताया कि यह घोटाला देश के अन्य कई जगहों पर भी हुआ है, जिसमें अतीत में भी दूसरे राज्यों से लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अहमदाबाद। चीनी कंपनियों द्वारा चलाये जा रहे ऐप्स एवं वेबसाइटों के माध्यम से पूरे देश में लोगों के साथ कथित रूप से ठगी करने वाले सात लोगों को गुजरात पुलिस ने प्रदेश और मुंबई के अलग अलग हिस्सों से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) अमित वसावा ने बताया कि यह घोटाला देश के अन्य कई जगहों पर भी हुआ है, जिसमें अतीत में भी दूसरे राज्यों से लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि ये लोग ऐप्स के जरिये निवेश पर आकर्षक रिटर्न देने की पेशकश करते हैं और लोगों द्वारा बड़ी राशि निवेश करने पर उन्हें बंद कर दिया जाता है। साइबर अपराध प्रकोष्ठ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस मामले की तहकीकात तब शुरू हुयी जब एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी कि ऐसे ऐप्स में निवेश के बाद उसके 80 हजार रुपये डूब गये।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में भारी बारिश और बाढ़ के चलते दो लाख से अधिक लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए

बयान के अनुसार, गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान यासीन कुरैशी, दिलीप गोजिया, धर्मेंद्र राठौड़, राहुल वधेर, जयेश गगिया, तुषार गेटिया और जितेन शाह के रूप में की गयी है। शाह मुंबई का रहने वाला है जबकि शेष छह लोग गुजरात के रहने वाले हैं। बयान में कहा गया है कि धोखाधड़ी में लोगों को लिंक भेजकर उन्हें फंसाना और फिर पीड़ित को ऐप के वॉलेट सेक्शन में निवेश की गई राशि दिखाना शामिल था। हालांकि, इसमें कहा गया है कि जब निवेशक ने अपना पैसा वापस लेने का प्रयास किया तो वह ऐसा करने में विफल रहा, क्योंकि ऐप ‘‘तकनीकी गड़बड़ी’’ दिखाया। इसके अलावा ग्राहक सेवा तक पहुंचने के प्रयास भी बेकार साबित हुये। इसके बाद अपराधियों ने ऐप को बंद कर दिया और पेमेंट गेटवे का उपयोग करके पैसे निकाल लिए। बयान में कहा गया है कि शाह एक कंपनी का निदेशक था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़