गुजरात सरकार ने तैयार की 2025-30 के लिए कृत्रिम मेधा कार्यान्वयन योजना

Gujarat CM
ANI

बयान में कहा गया है कि इसका मकसद एआई का इस्तेमाल करके सही फ़ैसले लेना, लोगों की ज़रूरतों के हिसाब से योजनाएं बनाना, सेवाएं आसानी से पहुंचाना और कल्याणकारी कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से लागू करना है।

गुजरात सरकार ने कृत्रिम मेधा (एआई) के सफल और प्रभावी इस्तेमाल के लिए एक कार्यान्वयन कार्य योजना तैयार की है, जो बेहतर शासन और जनकल्याण कार्यक्रमों को मजबूत बनाने पर केंद्रित है।

रविवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कृत्रिम मेधा के कार्यान्वयन के लिए कार्य योजना 2025-2030 को मंज़ूरी दी है। बयान में कहा गया है कि इसका मकसद एआई का इस्तेमाल करके सही फ़ैसले लेना, लोगों की ज़रूरतों के हिसाब से योजनाएं बनाना, सेवाएं आसानी से पहुंचाना और कल्याणकारी कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से लागू करना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़