सूरत और वडोदरा को मिले नये पुलिस आयुक्त, गुजरात सरकार ने 35 IPS अधिकारियों को पदोन्नत, ट्रांसफर किया

IPS officers transfer
प्रतिरूप फोटो
ANI

गुजरात सरकार ने लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू रहने के बीच रविवार को भारतीय पुलिस सेवा के 35 अधिकारियों को पदोन्नत व स्थानांतरित किया। गुजरात सरकार ने कुल 20 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति भी दी है। गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीट पर सात मई को मतदान होना है।

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू रहने के बीच रविवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 35 अधिकारियों को पदोन्नत व स्थानांतरित किया। सूरत और वडोदरा जैसे शहरों को इस कवायद के कारण नये पुलिस आयुक्त मिले हैं। 

इसे भी पढ़ें: संजय सिंह ने खरगे से की मुलाकात, ‘INDIA’ गठबंधन का न्यूनतम साझा कार्यक्रम पेश करने पर दिया जोर

वडोदरा पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत को सूरत का पुलिस आयुक्त बनाया गया है, जबकि गांधीनगर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) नरसिम्हा कोमर ने उनकी जगह ली है। इसके अलावा, गुजरात सरकार ने कुल 20 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति भी दी है। गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीट पर सात मई को मतदान होना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़