गेहूं खरीदी में गड़बड़ी पर गुना कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को किया निलंबित, 4 को नोटिस

Guna collector
प्रतिरूप फोटो
दिनेश शु्क्ल । May 20 2021 10:17PM

कलेक्टर द्वारा सब-रजिस्टार के माध्यम से जांच करायी गई। जांच के दौरान यह सिद्ध हुआ कि सेवा सहकारी समिति मर्या. ढोलबाज के चौकीदार कमरलाल अहिरवार गेट के अंदर किसानों को प्रवेश करने के लिए पैसे की मांग करता था। जिस पर उनकी सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया गया।

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिला कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा गेहूं खरीदी के दौरान अनियमितता पाये जाने पर मारकीमहू के समिति प्रबंधक अशोक टुंडेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसी क्रम में संस्थाओं पर निगरानी के लिए तैनात नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। यह कार्यवाही कलेक्टर द्वारा गेहूं खरीदी की समीक्षा बैठक के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर की गई।

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को छुपा रही शिवराज सरकार- जीतू पटवारी

मारकीमहू के समिति प्रबंधक द्वारा गेहूं खरीदी की जांच के दौरान कार्य में लापरवाही एवं अनियमितता सिद्ध पाई गई। मामले में  कलेक्टर द्वारा गेहूं खरीदी केन्द्र डोंगल मोतीपुरा, विशनवाडा़, मारकीमहू, रतनपुरा के नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, कि उनको जो दायित्व दिए गए थे, उन्होंने उनका ठीक से निर्वहन क्यों नही किया?  कलेक्टर ने सख्त हिदायत दी कि जिन खरीदी केन्द्रों में गेहूं अभी भी भण्डारण के लिए शेष है, वहां से उठाव कर भण्डारित कर दिया जाये। उन्होंने किसानों को समय पर भुगतान कराने के भी निर्देश दिए।

 

इसे भी पढ़ें: नए बिजली कनेक्शन देने में विलम्ब पर तीन सहायक प्रबंधक निलंबित

वही ढोलबाज संस्था पर किसानों ने शिकायत की थी कि किसानों से रिश्वत की मांग की जा रही है। किसानों से पैसे मांगे जा रहे हैं। कलेक्टर द्वारा सब-रजिस्टार के माध्यम से जांच करायी गई। जांच के दौरान यह सिद्ध हुआ कि सेवा सहकारी समिति मर्या. ढोलबाज के चौकीदार  कमरलाल अहिरवार गेट के अंदर किसानों को प्रवेश करने के लिए पैसे की मांग करता था। जिस  पर उनकी सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया गया। 


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़