Gurugram में बजरंग दल कार्यकर्ताओं, गौ तस्करों के बीच गोलीबारी

Bajrang Dal
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

बजरंग दल के सदस्य टिंकू की शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, तस्करों द्वारा अपने वाहन में पशुओं को लादने और एक्सप्रेसवे के माध्यम से राजस्थान की ओर जाने की सूचना मिलने के बाद वह अन्य कार्यकर्ताओं के साथ फर्रुखनगर टोल पर पहुंचे। वाहन को देख उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने गति बढ़ा दी।

कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर देर रात वाहन का पीछा करने के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पशु तस्करों के बीच गोलीबारी हुई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एक वाहन से तीन गाय और एक बछड़ा को मुक्त कराया गया। उन्होंने कहा कि यह घटना फर्रुखनगर इलाके में सोमवार तड़के तीन बजे हुई। उन्होंने कहा कि वाहन को जब्त कर लिया गया है। बजरंग दल के सदस्य टिंकू की शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, तस्करों द्वारा अपने वाहन में पशुओं को लादने और एक्सप्रेसवे के माध्यम से राजस्थान की ओर जाने की सूचना मिलने के बाद वह अन्य कार्यकर्ताओं के साथ फर्रुखनगर टोल पर पहुंचे। वाहन को देख उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने गति बढ़ा दी।

टिंकू ने आरोप लगाया कि आठ किलोमीटर तक पीछा करने के दौरान वाहन का पिछला टायर फट गया और तस्करों ने गौरक्षकों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। शिकायत में टिंकू ने कहा है, ‘‘हमने तस्करों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन पांचों अपने वाहन से उतर गए और उनमें से एक ने गोलीबारी शुरू कर दी। जब हमने बचाव में गोलियां चलाईं तो वे अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में भाग गए। इस बीच, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।’ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गायों को गौशाला ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सोमवार को फर्रुखनगर थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास), पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11-डी और शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सहायक उपनिरीक्षकरूपेश कुमार ने कहा, ‘‘हम वाहन पंजीकरण संख्या की मदद से आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़