गुरु गोबिन्द सिंह त्याग और वीरता की मिसाल थे--राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

Governor Bandaru Dattatreya

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि गुरु गोबिन्द सिंह त्याग और वीरता की मिसाल थे, जिन्होने अन्याय और धर्म एवं अत्याचार और दमन के ख़िलाफ लड़ाई लड़ी। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें अपने देश के लिए त्याग और बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए।

चंडीगढ़ गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ कोर्स के क्लब में गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर आयोजित गुरबाणी और सम्मान समारोह में राज्यपाल  बंडारू दत्तात्रेय ने कोविड काल में 4000 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाले पद्मश्री सरदार जितेंद्र सिंह शंटी को सम्मानित किया।

 

राज्यपाल  बंडारू दत्तात्रेय ने  कहा कि गुरु गोबिन्द सिंह त्याग और वीरता की मिसाल थे, जिन्होने अन्याय और धर्म एवं अत्याचार और दमन के ख़िलाफ लड़ाई लड़ी। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें अपने देश के लिए त्याग  और बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: वीर बाल दिवस मनाने का निर्णय प्रधानमंत्री का सराहनीय कदम - मनोहर लाल

राज्यपाल रविवार को गुरु गोबिन्द सिंह के प्रकाश पर्व पर गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ कोर्स क्लब में आयोजित गुरबाणी तथा सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने गुरु गोबिन्द सिंह जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके चरणों में अपना शीश नवाया और प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व  की बधाई भी दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़