Gurugram Police ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया, एक आरोपी गिरफ्तार

Policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के अनुसार, 25 मई 2023 को हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड को उद्योग विहार स्थित एक कूरियर कंपनी से एक संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय पार्सल के बारे में सूचना मिली।

गुरुग्राम पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो कूरियर सेवाओं के माध्यम से अमेरिका में अफीम की तस्करी करता था और गिरोह के पंजाब निवासी एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से मादक पदार्थ की तस्करी करता था और उन्हें खाने के डिब्बों में छिपाकर कूरियर सेवाओं के माध्यम से विदेश भेजता था। प्रत्येक पार्सल भेजने के बदले गिरफ्तार आरोपी को दो लाख से पांच लाख रुपये मिलते थे।

गिरफ्तार आरोपी लखबीर सिंह (23) पर 5,000 रुपये का इनाम था। पुलिस ने बताया कि एक साल के भीतर उसके बैंक खाते में 66 लाख रुपये के संदिग्ध लेनदेन पाए गए। लखबीर तरनतारन का निवासी है।

पुलिस के अनुसार, 25 मई 2023 को हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड को उद्योग विहार स्थित एक कूरियर कंपनी से एक संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय पार्सल के बारे में सूचना मिली।

जांच करने पर च्यवनप्राश के डिब्बों के अंदर छिपाकर रखे गए 842 ग्राम वजन के अफीम के दो पैकेट बरामद हुए। मंगलवार को अपराध इकाई की एक टीम ने आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को शहर की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़