हबीबगंज स्टेशन का बदला नाम, 15 नवंबर को PM करेंगे लोकार्पण

Habibganj station
सुयश भट्ट । Nov 13 2021 10:27AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को लोकार्पण करेंगे। इससे पहले स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब रानी कमलापति स्टेशन हो गया है।

भोपाल। राजधानी भोपाल में स्थित देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन हबीबगंज नए रूप में बनकर तैयार है। जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को लोकार्पण करेंगे। इससे पहले स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब रानी कमलापति स्टेशन हो गया है।

इसे भी पढ़ें:हिंदू सेना की सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने की मांग 

दरअसल इस नए बने रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, हॉस्पिटल, मॉल, स्मार्ट पार्किंग, हाई सिक्योरिटी समेत कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

वहीं हबीबगंज देश में पहला ISO-9001 सर्टिफाइड रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन भारत की पहली सर्टिफाइड ट्रेन शान-ए- भोपाल एक्सप्रेस का हेडक्वार्टर भी है। इसके साथ साथ यहां कई बड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज है।

इसे भी पढ़ें:ग्वालियर जिला प्रशासन का अनोखा आदेश , कहा - वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाओ और पेट्रोल भरवाओ 

साथ ही यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए तमाम तरह की सुविधाएं देने की कोशिश की गई है। आने वाले समय में स्टेशन को ब्रिज के जरिए तैयार हो रहे मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ा जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़