मुंबई पहुंचे हामिद निहाल अंसारी, दोस्तों ने किया दिल खोलकर स्वागत

hamid-nihal-ansari-arrives-in-mumbai-friends-welcome
[email protected] । Dec 20 2018 1:45PM

उनके पिता निहाल अंसारी ने बताया कि 33 वर्षीय अंसारी अपने परिजनों के साथ सुबह एअर इंडिया के एक विमान से नयी दिल्ली से रवाना हुए और करीब साढ़े नौ बजे मुंबई हवाईअड्डे पहुंचे।

 मुंबई। जासूसी के आरोप में छह साल पाकिस्तान की जेल में रहकर भारत लौटे सॉफ्टवेयर इंजीनियर हामिद निहाल अंसारी बृहस्पतिवार सुबह अपने गृहनगर मुंबई पहुंचे। दो दिन पहले अंसारी को वाघा-अटारी सीमा पर भारत को सौंपा गया था। उनके पिता निहाल अंसारी ने बताया कि 33 वर्षीय अंसारी अपने परिजनों के साथ सुबह एअर इंडिया के एक विमान से नयी दिल्ली से रवाना हुए और करीब साढ़े नौ बजे मुंबई हवाईअड्डे पहुंचे।

हवाईअड्डे से बाहर आने पर रिश्तेदारों, दोस्तों और शुभचिंतकों ने अंसारी का अभिनंदन किया और दिल खोलकर उनका स्वागत किया। उसके बाद वह परिवार समेत वारसोवा स्थित अपने घर के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें: जब हामिद की मां ने सुषमा स्वराज को कहा, मैडम आप महान हो

अंसारी को 2012 में अफगानिस्तान से पाकिस्तान में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। खबरों के मुताबिक वह एक लड़की से मिलने पाकिस्तान गए थे, जिससे उनकी इंटरनेट पर दोस्ती हुई थी। मंगलवार को वाघा-अटारी सीमा पार करने के बाद भारत लौटे अंसारी को 15 दिसंबर, 2015 को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने सजा सुनाई थी जिसके बाद से वह पेशावर केंद्रीय कारागार में बंद थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़