कोटा पर हार्दिक पटेल को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए: रुपानी

Hardik Patel should clarify his stand on quota: Rupani

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को ओबीसी कोटे तहत पाटीदारों को आरक्षण दिए जाने की मांग पर अपना रुख स्पष्ट करने की जरूरत है।

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को ओबीसी कोटे तहत पाटीदारों को आरक्षण दिए जाने की मांग पर अपना रुख स्पष्ट करने की जरूरत है। पटेल द्वारा कांग्रेस को आरक्षण के मुद्दे पर तीन नवंबर तक रुख स्पष्ट करने का अल्मीमेटम दिए जाने पर कटाक्ष करते हुए रुपानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पाटीदारों को ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण देने के बारे में कभी वादा नहीं किया, लेकिन पटेल ने अपने समुदाय से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने को कहा।

भाजपा के नए मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने के बाद रुपानी ने कहा, ‘‘कांग्रेस नहीं, हार्दिक को अपना रुख स्पष्ट करने की जरूरत है क्योंकि कांग्रेस का रुख पहले ही स्पष्ट है। हार्दिक का आंदोलन ओबीसी कोटे के बारे में है और कांग्रेस ने पहले ही कह दिया है कि वह पाटीदारों को ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण नहीं दे सकती।’’ पटेल ने कल कांग्रेस से कहा था कि वह तीन नवंबर तक यह स्पष्ट करे कि सत्ता में आने पर वह पाटीदार समुदाय को कैसे आरक्षण देगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़